हरा भरा सतना लक्ष्य अपना।
सतना 10 अगस्त 2022 स्थानीय हनुमान नगर नई बस्ती स्थित पांच मंदिर के पार्क में नगर पालिका निगम सतना स्वच्छता विभाग के आयोजक में हरियाली महोत्सव के तहत हरा-भरा सतना लक्ष्य अपना अभियान में वार्ड क्रमांक 14 पार्षद तिलक राज सोनी के मुख्य अतिथि में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य, नागरिकों, ने फलदार, छायादार ,फूलदार औषधि ,पौधों का वृक्षा का रोपड़ किया।
वरिष्ठ समाजसेवी राम कुमार विश्वकर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक अरुण कुमार बढोलिया, स्थल निरीक्षक कमलेश मिश्रा, वार्ड प्रभारी पुरुषोत्तम बाल्मिक, मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार विश्वकर्मा, समाजसेवी बृज किशोर गुप्ता, कृष्ण कांत सोनी (शालू) कांग्रेस युवा नेता, इंद्रेश ठाकरे, सुरेंद्र कुमार सोनी, मेघावत सिंह, सुरेश मिश्रा, राजबहादुर दहिया, कोदू लाल, अंगद पगारे, जय शराफ, दीपू विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता, शोभा गुप्ता, अरविंद पांडे, लक्की गुप्ता, सुमित विश्वकर्मा, राजीव गुप्ता, समस्त नगरवासी उपस्थित रहे।

