फायर विभाग ने शिव ट्रेडिंग कंपनी पर ठोंका 51 हजार का जुर्माना*


*सतना, । कृष्ण नगर स्थित शिव ट्रेडिंग कंपनी पर नगर पालिक निगम के फायर विभाग द्वारा 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। विभाग ने आज कंपनी को नोटिस जारी 24 घंटे के अंदर अग्नि दुर्घटना के कारण का जवाब मांगा है। इसके साथ ही जुर्माना की उपरोक्त राशि नगर निगम के कोष में जमा करवाने के निर्देश भी दिए हैं। फायर अधिकारी आरपी सिंह परमार ने बताया कि 6 अगस्त 2022 को तकरीबन 5:30 बजे कृष्णनगर स्थित शिव ट्रेडिंग कंपनी की बारदाना गोदाम में अग्नि दुर्घटना हुई थी, जिसे नियंत्रित करने मौके पर पहुंची दमकल टीम को लगभग 6 घंटे का समय लगा था। गोदाम में लगी इस आग पर काबू पाने में फायर विभाग की टीम को 11:30 बजे तक मशक्कत करनी पड़ी थी।*