*नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव का हुआ भव्य स्वागत*


सतना । नवनिर्वाचित जिला पंचायत रामखेलवान कोल को अध्यक्ष पद में एवं श्रीमती सुष्मिता पंकज सिंह जी को उपाध्यक्ष पद में निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तिवारी एवं मंडल कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर ढोल नगाड़ों में नृत्य करते हुए हर्षोल्लास के साथ मिष्ठान से मुंह मीठा कर विजय जुलूस में शामिल होकर पुष्प वर्षा करते हुए व्यापारियों व भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया एवं नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाइयां देते हुए खुशी का इजहार किया है।
पश्चिम मंडल मीडिया प्रभारी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी फिर से जिला पंचायत में अपने जीत का परचम लहराया है जनता जनार्दन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
सिविल लाइन स्थित भरहुत होटल में मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी माननीय श्री मुरलीधर राव जी का भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल महामंत्री केशव कोरी उपाध्यक्ष मनीष शर्मा मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सैकड़ों वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।