बड़ी ख़बर

सतना की बेटी ने किया नाम रोशन

सतना की बेटी देश के विदेश में करेगी नाम रोशन
आरपी स्क्वायर डांस स्टूडियो की छात्रा रंजना सिंह (माही) का ओलंपिक खेल में हुआं चयन जबलपुर में हुए ओलंपिक खेल चयन प्रतियोगिता में ड्रांस को भी शामिल किया गया है जिसमें भाग लेने के लिए आर पी स्क्वायर डांस स्टूडियो के छात्र छात्रा हिस्सा लेने गए थे जिसमें भारत के ओलंपिक चयनकर्ताओं ने आर पी स्क्वायर डांस स्टूडियो की छात्रा रंजना सिंह का चयन कर लिया गया है जिससे आरपी स्क्वायर डांस स्टूडियो सिंधी कैंप सतना की पूरी टीम बहुत हर्षित है गौरतलब बात यह है की रंजना सिंह के पिता इंद्रजीत सिंह ग्राम खोरिया कोठार अमरपाटन में छोटे से कृषक हैं चयनकर्ताओं द्वारा चयनित होने पर गांव में भी हर्ष का माहौल व्याप्त है आर बी स्क्वायर डांस स्टूडियो के संचालक पंकज धौलपुरी और पवन डेगोर ने रंजना सिंह और उनके पिता को बहुत बधाई दी बहुत ही जल्द रंजना सिंह को भारत सरकार अपने खर्च पर ओलंपिक ट्रेनिंग के लिए बुलाएगी

cg