बड़ी ख़बर

सोहावल मोड की यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे, आए दिन होती हैं घटनाएं ।

सोहावल मोड की यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे, आए दिन होती हैं घटनाएं ।
बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है जिम्मेदार…………..

cg

नो एंट्री में नहीं हो रही सतत निगरानी, कमाई का अड्डा बना नो एंट्री प्वाइंट

सतना : इन दिनों शहर के नो एंट्री पर रेत से भरे ट्रक सैकड़ों की संख्या में बेतरतीब तरीके से खड़े देखे जा सकते। चुकिं सोहावल मोड के आसपास ग्रामीण आबादी हजारों की संख्या में निवासरत है वहां से आने जाने वाले लोगों के साथ दुर्घटनाएं होती रहती हैं कई बार तो बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। यदि शासन-प्रशासन समय से नहीं जागा तो ऐसी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे सकती है वहां से निकलने वाले सभी राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है रेत से भरे ट्रक सैकड़ों की तादात में सोहावल मोड़ के चारों तरफ अतिक्रमण करके अव्यवस्थित खड़े हो जाते हैं। नो एंट्री प्वाइंट पर इतनी घोर लापरवाही होती है कि आए दिन बड़े-बड़े ट्रॉला शहर के अंदर फर्राटे मारते शहर में देखे जा सकते हैं यह खेल केवल एक ही नो एंट्री प्वाइंट पर नहीं ,अपितु शहर के सारे नो एंट्री पॉइंट पर यही हाल बना हुआ है। जहां पर जिम्मेदारों की आंखों के सामने कुछ पैसों की लालच में शहर के आम नागरिक की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। अब देखना यह है कि शहर के नए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए क्या खास इंतजाम करते हैं।