*भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ. दुर्गा निगम ने नवनिर्वाचित महापौर से की मुलाकात*


सतना। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कार्यालय मंत्री डॉक्टर दुर्गा निगम एवं भाजपा पश्चिम मंडल मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने नवनिर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार के निज निवास रीवा रोड पहुंचकर उनसे मुलाकात की व उनका स्वागत करते हुए विजय श्री की बधाइयां दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है डॉ.दुर्गा निगम ने कहा कि योगेश ताम्रकार शिक्षित योग्य अनुभवी सरल व्यक्तित्व के धनी समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जैसे योग्य व्यक्ति के रूप में महापौर निर्वाचित होने से शहर के विकास होगा और सभी अधूरे कार्य पूर्ण होंगे।
ऐतिहासिक जीत के लिए जनता जनार्दन ने जो विश्वास आशीर्वाद जनादेश दिया है हम सिर झुका कर सम्मान करते हैं।