सफाई में लाखों खर्च फिर भी भिनभिना रही मक्खियां


सतना रेलवे जंक्शन सतना में सफाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं
ले रही है। इस बात का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता
है कि स्टेशन परिसर में बदबू दूर नहीं हो पा रही है। वहीं
प्लेटफार्म में मक्खियां लगातार भिनभिनाती रही है। स्टेशन
परिसर की साफ-सफाई में कोई कमी न आए इसके लिए
हाल में ही 1 लाख रूपए और बढ़ाकर करीब 3 लाख 99
हजार रूपए का ठेका कर दिया गया। मगर सफाई व्यवस्था
सुधरने का नाम नहीं ले रही है। वहीं सफाई ठेकेदार द्वारा
डेढ माह बाद भी सतना रेलवे जंक्शन में दूसरे स्टेशनों से
निकाली गई पुरानी डस्टबीन को लगवा पाए है। अधिकांश
डस्टबीन में पालीथीन का बैग भी नहीं लगा होने से गीला
कचरा बहकर प्लेटफार्म में फैल जाता है।
प्लेटफार्म में पुरानी डस्टबीनों का लगा ढेर ।