बड़ी ख़बर

*सतना में लहराया भाजपा का परचम : जीते योगेश*

*सतना में लहराया भाजपा का परचम : जीते योगेश*

cg

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा नगर निगम सतना के नवनिर्वाचित महापौर प्रत्याशी के सहित सभी पार्षदों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

*सतना के नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा ‘डब्बू’ (विधायक) को 24 हजार 916 मतों से पराजित किया। महापौरी के इस चुनाव में भाजपा के योगेश को 63 हजार 292 मत मिले, जबकि कांग्रेस के सिद्धार्थ को 38 हजार 376 मत प्राप्त हुए। बसपा के सईद अहमद 25 हजार 151 मतों में सिमट कर रह गए। पुलिस की चौकस व्यवस्था के बीच मतगणना स्थल व्यंकट वन स्कूल प्रांगण पर चल रही वोटों की गिनती में शुरू के प्रथम से लेकर अंतिम 11वें चरण तक भाजपा पहले नम्बर पर रही और बसपा को हर चरण में तीसरा स्थान ही मिला।*