दादरी-भिवानी रोड पर कुहासे की वजह से हुआ हादसा. टक्कर की वजह से बस ड्राइवर के दोनों पैर टूटे, गंभीर रूप से जख्मी 4 लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.
चरखी दादरी. दादरी-भिवानी रोड पर आज सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला. शहर के बाइपास के समीप भिवानी जा रही रेवाड़ी डिपो की रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में बस व ट्रक चालकों सहित 20 सवारियां घायल हो गईं. घायलों में 11 उपचार के लिए सिविल अस्पताल व 9 को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. इधर, दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.


बस चालक सुनील कुमार ने बताया कि सुबह वह बस लेकर दादरी से भिवानी जा रहा था. बाईपास के समीप कोहरे के चलते दिखाई नहीं दिया और एक ट्रक साइड से पीछे आ रहा था. अचानक ब्रेक भी लगाए लेकिन टक्कर हो गई. हादसे में उसके दोनों पैर टूट गए और बस में सवार करीब 20 सवारियों को चोटें आई हैं.
एसएमओ डॉ. अनिता गुलिया ने बताया कि बस-ट्रक हादसे में घायल हुए 11 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें चार की हालत गंभीर होने पर रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है. अस्पताल में एडमिट सभी घायलों की हालत सही है.लेकीन चार की हालत गंभीर है ।