बड़ी ख़बर

आटो चालकों की गुंडागर्दी, बस चालक को जमकर पीटा

 

सतना के सिविल लाइन चौक स्थित ट्रैफिक सिग्नल में खड़े आटो को यात्री बस ने मारी ठोकर आटो सवार दो लोग हुए घायल इस बीच आटो चालक और उनके समर्थकों ने बस ड्राइवर कि जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुँची सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला कराया शांत।
सतना के सिविल लाइन चौक स्थित सिग्नल पर उसवक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक यात्री बस ने आटो को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी जससे आटो में सवार दो लोग घायल हो गये हादसे के बाद देखते ही देखते स्तितियाँ तनाव पूर्ण हो गयी और ऑटो चालक और उनके समर्थकों ने बस ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी,

cg

यह घटना दोपहर के वक्त सिविल लाइन चोराहे की है जहां सिग्नल पर सभी वाहनो के बीच आटो क्रमांक MP19 R7140 को बस क्रमांक MP19P0448 ने पीछे से ठोकर मार दी जोरदार ठोकर से ऑटो छाती ग्रस्त हो गयी और सवारी मामूली रूप से घायल हो गयी इस बीच गुस्साए आटो चालक प्रह्लाद नामदेव एवम उनके आधा दर्जन समर्थकों ने आदि शक्ति ट्रेवल्स के बस ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी जससे बस ड्राइवर भी घायल हो गया जैसे तैसे सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची सिविल लाइन पुलिस ने मौके से बस और ऑटो दोनो को जप्त कर लिया है और कार्यवयी शुरू कर दी है।