बड़ी ख़बर

*पीठासीन अधिकारियों की कार दुर्घटनाग्रस्त*

*पीठासीन अधिकारियों की कार दुर्घटनाग्रस्त* नौ

cg

मध्यप्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोंदय विश्व विद्यालय चित्रकूट के प्राध्यापक डॉ श्याम सिंह गौर एवं डॉ जयशंकर मिश्र की सतना जिले के नागौद क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। दिनांक 30. 06. 22 को मतदान सामग्री प्रदान करने के लिए प्रातः 7.00 बजे नागौद बुलाया गया था। उक्त दोनों ही पीठासीन अधिकारी सामग्री प्राप्त कर अपने-अपने मतदान दलों के साथ निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंच कर रात भर तैयारी कर दिनांक 01. 07. 22 को सकुशल मतदान एवं मतगणना सम्पन्न करा कर रात्रि लगभग 3.00 बजे मतदान सामग्री नागौद में निर्धारित स्थान पर जमा की तत्पश्चात दोनों पीठासीन अधिकारी अपनी निजी कार UP 96 C 1681 में सवार होकर अपने घर चित्रकूट के लिए रवाना हो गए। लगभग 48 घंटे से लगातार कार्य करने के कारण दोनों ही बेहद थके हुए थे उनकी कार जैसे ही मझगवां बाइपास से गुजर रही थी तो पहाड़ी खेड़ा मोड़ पर अचानक सड़क पर गाय आ गई गाय को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दोनों ही पीठासीन अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों एवं छात्रों ने पलटी हुई गाड़ी से दोनों लोगों को लहूलुहान स्थिति में बाहर निकाल कर 100 नंबर एवं 112 नंबर पर एम्बुलेंस की सहायता हेतु फोन किया। तत्काल कोई सहायता नहीं मिलने पर छात्रों ने ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां में भर्ती करा कर प्राथमिक उपचार कराया। घटना की सूचना मझगवां थाने में देकर विश्व विद्यालय परिवार की मदद से दोनों लोगों को उनके घर पहुंचाया गया जहां उनका नियमित उपचार चल रहा है।