धनबाद। झारखंड की कोल नगरी धनबाद में फिर एक बार मौसम ने सोमवार को करवट लिया. सोमवार को बदले मौसम में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश आई। इस दौरान एक बड़ी अनहोनी की घटना होने से टल गयी। सोमवार को धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 पर खड़ी गोमो-बरकाकाना सवारी ट्रेन पर आचनक एक पेड़ गिर गया, जिससे भगदड़ की स्थिति को गई। पेड़ गिरते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ट्रेन की छत पर पेड़ गिरने की आवाज सुनते ही यात्री भागने कूदने लगे।


सभी ने अपनी जान ट्रेन से कूद कर बचायी। यात्री भयभीत नजर आए. दरहसल गोमो-बरकाकाना सवारी गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी, इसी दौरान तेज आंधी तूफान आ गया। लगभग 20 मिनट तक आंधी तूफान चलता रहा। इसी दौरान स्टेशन का एक पुराना पेड़ हाई टेंशन तार पर जा गिरा। तार को लेते हुए पेड़ ट्रेन की छत पर आकर रूक गया। पेड़ के ट्रेन की छत पर गिरते ही जोरदार आवाज हुआ, जिससे यात्री भयभीत हो गये। स्टेशन और प्लेटफार्म पर खड़े लोग हो हल्ला करने लगे. यात्री ट्रेन से कूदते हुए बाहर भाग निकले।
यात्रियों ने बताया कि पेड़ के ट्रेन की छत पर गिरते ही जोरदार आवाज हुई और चारो तरफ से चिंगारी निकलने लगी। ट्रेन के ऊपरी हिस्से में आग निकलने लगा. इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन, मालगाड़ी का आवागमन बाधित हो गया। घण्टों की मशक्कत के बाद पेड़ को ट्रेन की छत से हटाया गया जिसके लगभग ढेड़ घंटे बाद ट्रेन को बरकाकाना के लिए रवाना किया गया।