पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का है मामला ,बंद सीसीटीवी का उठाया फायदा, परिजनों ने रिश्तेदार पर लगाया आरोप
पूर्णिया। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रविवार को 5 महीने के एक बच्चे की चोरी हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से बच्चा चोरी की इस घटना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम अबू बकर है जबकि उसके पिता का नाम इमरान है। बच्चा का पिता मुराजपुर का रहने वाला है. इमरान अपने बच्चे अबू बकर का इलाज कराने अस्पताल में पहुंचे थे।

बताया जाता जाता है कि इलाज के दौरान बच्चा बेड पर सोया हुआ था तभी बच्चे के माता-पिता खाना खाने लगे। इस दौरान उसने एक अनजान व्यक्ति को बच्चा देखने को कहा. इसी बीच कोई वहां से बच्चा लेकर फरार हो गया। बता दें, बच्चा चोरी की इस घटना के बाद से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा खराब
वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही खजांची हाट इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा भी खराब होने के कारण अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। बच्चे की मां का कहना है कि गौतनी और जेठ से मारपीट हुआ था। उन्होंने ही अपने पिता को कहकर बच्चा की चोरी करवा लिया है।
इसी बीच सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन की टीम ने मौके पर पहुंची. खजांची हाट थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि 5 माह के बच्चे का अस्पताल से चोरी का मामला सामने आया है। परिजन लिखित बयान दे रहे हैं. पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि 45 साल के व्यक्ति द्वारा चोरी की बात बताई जा रही है. जांच के बाद स्पष्ट होगा कि कैसे हुआ। आसपास के सीसीटीवी से पता किया जा रहा है।