सामने आया CCTV फुटेज
रांची। रांची में शुक्रवार को हुए बवाल से जहां शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं हर तरफ पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच धार्मिकस्थलों पर हमले की कई तस्वीरें सामने आ रही । जिससे ये स्पष्ट हो रहा है कि कहीं न कहीं पूरे रांची शहर को जलाने की तैयारी थी. क्योंकि जिस तरह से रांची के 4 मंदिरों को निशाना बनाया गया, उससे तो कुछ ऐसा ही मालूम पड़ रहा है।

रांची के हिन्दपीढ़ी और कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित मंदिरों को उपद्रवियों ने निशाना बनाया।उपद्रवियों द्वारा दोनों मंदिरों पर पेट्रोल बम फेंका गया।हिन्दपीढ़ी थानाक्षेत्र में उपद्रवियों ने शिव मंदिर को निशाना बनाया और बम फेंका। शिव मंदिर में दो पेट्रोल बम फेंके गए, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में बाइक सवार उपद्रवी पेट्रोल बम फेंकते दिख रहे हैं।बाइक में 3 उपद्रवी सवार थे. घटना 11 जून सुबह 3 बजे के आसपास की है।

मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह 3 बजे के आसपास जोरदार आवाज आई जिसके बाद वे लोग बाहर निकले तो देखा कि शिव मंदिर में बम फेंके गये हैं।
उधर, कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर पर भी उपद्रवियों द्वारा 4 पेट्रोल बम फेंके गये। मंदिर के पुजारी के द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुजारी संजय मिश्रा के अनुसार आधी रात को उपद्रवियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
बता दें कि रांची में हिंसा के दौरान 4 मंदिरों को उपद्रवियों द्वारा निशान बनाया गया। इनमें मेन रोड स्थित संकट मोचन मंदिर, काली मंदिर के साथ-साथ कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर और हिंदपीढ़ी स्थित शिव मंदिर शामिल हैं। चारों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है. जो वीडियो साक्ष्य मिले हैं, उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने इस बात की जानकारी दी।