सतना । दुर्गा प्रसाद निगम पूर्व जिला कार्यालय मंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं पूर्व एल्डरमैन नगर पालिक निगम सतना खजांची हाउस धवारी मे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ भव्य कलस यात्रा निकाली गई भाव विभोर होकर भक्तों ने भगवान का संकीर्तन करते हुए श्रीमद् भागवत महापुराण की जय जय जयकारों के साथ श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण यढ वासुदेवा का जाप करते हुए घंटा घड़ियाल ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलस यात्रा निकाली गई भक्तों ने भाव विभोर होकर श्रीमन नारायण का जाप करते हुए क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हुए कलश यात्रा में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा शनी मंदिर धवारी मोड़ से साईं मंदिर होते हुए उनके निज निवास खजांची हाउस में संपन्न हुई।
श्रीमद्भागवत महापुराण देव पूजन एवं बैठक हुई तदुपरांत कथा व्यास परम पूज्य श्री संतोष कुमार त्रिपाठी जी महाराज ने महात्मा की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब मनुष्यों के करोड़ों जन्मों के पुण्य लाभ अर्जित होते हैं तब प्राणी श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान अमृत मई कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है।
आज की कलश यात्रा देव पूजन एवं बैठकी महात्मा की कथा में प्रमुख रूप से कौशल प्रसाद निगम राकेश निगम सुधीर निगम सुजीत निगम संदीप निगम आनंद निगम देवांश निगम आयुष निगम स्पर्श निगम अखंड प्रताप सिंह सेवानिवृत्ति टीआई राजेश त्रिपाठी नीलू एवं भक्तों एवं श्रद्धालु उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

