AIMIM विधायक का नाबालिग बेटा पर यौन शोषण का केस दर्ज:गिरफ्तार

हैदराबाद।  हैदराबाद  गैंगरेप केस के सिलसिले में एआईएमआईएम विधायक के किशोर बेटे को गिरफ्तार किया गया है।  चूंकि आरोपी नाबालिग है उसे उसे निगरानी गृह भेज दिया गया है।  वह उन पांच किशोरों में शामिल है – जो सभी ऑब्जर्वेशन होम में हैं।  हालांकि पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक आरोपी वयस्‍क है और वह पुलिस की हिरासत में है।  गैंगरेप की घटना 28 मई को हुई थी।

cg

हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जिस इनोवा में सामूहिक दुष्कर्म हुआ वह सरकारी वाहन लग रहा था। वहीं, तेलंगाना पुलिस ने बताया है कि एआईएमआईएम विधायक के बेटे पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है, न कि सामूहिक बलात्कार का। उन्‍होंने कहा कि वह उस इनोवा में नहीं था जहां पीड़िता के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था, लेकिन उसने मर्सिडीज में कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया था। इससे पहले पश्चिम क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जोएल डेविस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा था कि मामले में 5 लोगों की पहचान की गई है, जिसमें 3 नाबालिग हैं। डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के बयान के आधार पर 5 आरोपियों की पहचान की गई है।

डीसीपी जोएल डेविस ने कहा, ‘आरोपियों के बारे में पीड़िता को ज्यादा जानकारी नहीं थी। वह सिर्फ एक आरोपी का नाम बता पाई। इसके बाद सभी को पकड़ने के लिए फौरन पुलिस की विशेष टीमें बनाई गई।’ उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया गया है। 17 साल की पीड़िता, 28 मई को एक पार्टी के बाद अपने घर लौट रही थी।उसी वक्त हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।