बड़ी ख़बर

राज सिमरन जैसे प्यार का है इंतजार भूमि पेडनेकर को

भूमि पेडनेकर  ने एक्टिंग की दुनिया में ‘दम लगा के हईशा’ से कदम रखा| इस फिल्म में भूमि अपने शानदार एक्टिंग की वजह से फिल्मफेयर की बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवार्ड के अलावा 6 पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं|

मुंबई. एक्टिंग करने से पहले यशराज  ग्रुप के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाली भूमि पेडनेकर के लिए प्यार सिर्फ एहसास नहीं, बल्कि सम्मान की बात है|  भूमि का पहला प्यार खुद से ही है|  बेहतरीन फिल्में करने वाली भूमि को काम से प्यार है|  माह-ए-मोहब्बत में इन दिनों फिजाओं में हर जगह रोमांस बिखरा हुआ है|ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि ने भी अपने रोमांस के बारे में ‘टाइम्स’ करते हुए बाताया कि ‘दो लोगों के बीच प्यार और सम्मान ही रोमांस है| यही वह चीज है, जिससे किसी भी मजबूत रिश्ते की नींव पड़ती है| एक दूसरे की परवाह करना, एक दूसरे के स्पेशल डे पर खास ख्याल रखना ही रोमांस है’|

भूमि फिलहाल अपने काम के साथ रोमांस कर रही हैं| इसके अलावा उनके पास किसी और चीज के लिए वक्त नहीं है| भूमि बताती हैं कि ‘मैं स्पॉट लाइट से दूर रहने वाली शख्सियत हूं, और जहां तक बात दूसरी तरह के रोमांस की है तो जब होना होगा तब हो जाएगा. अपना पार्टनर मुझे ऐसा चाहिए जिसमें प्रकृति,जानवर और इंसानों के लिए दयाभाव हो. इसके अलावा मेरा पार्टनर मेरी महात्वकांक्षा के आड़े न आए. मुझे भी सच्चे प्यार की तलाश है| ‘टाइटैनिक’  और ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के राज सिमरन जैसा प्यार चाहिए|