बड़ी ख़बर

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज वन मंडल रीवा के द्वारा वार्ड क्रम 9 गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बने नगर वन रीवा में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें लगभग 300 पेड़ लगाए गए हैं वहां मॉर्निंग इवनिंग वॉक करने वालों के साथ मिलकर यहां खाली जगह पर कई तरह के वृक्ष लगाए गए हैं इसमें प्रमुख रूप से इन पेंडो को लगाया गया है जिसमे कचनार के 100 पेंड, पुत्र जीवा 50, मौलश्री 50 ,अमरुद 25, आमला 25, रीठा 10 ,बहेरा 10, अमलतास 10 ,कनैल 10, गुड़हल 10 ,लगाए गए हैं प्रमुख रूप से कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार वन मंडला अधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह जी डिप्टी रेंजर श्री राम लाल चतुर्वेदी जी श्री विनय कुमार दुबे जी श्याम राज चौधरी जी महिला डिप्टी सीमा चौधरी जी वनरक्षक हरीनाथ दास अनिल कुशवाहा श्रीनिवास गोरी मैया लाल शुक्ला आशुतोष पांडे रिचा पांडे ज्योति मिश्रा सविता सिंह सविता देवी अखिलेश पटेल आशीष पटेल फॉरेस्ट गार्ड बीट गार्ड के साथ जंगल बिभग मुंशी लेबर मिलकर एवं मोहल्ले के वार्ड 9 के पूर्व पार्षद श्री सतीश सिंह नगर निगम से एसके चतुर्वेदी रिटायर्ड डीएसपी चंद्रकांत द्विवेदी जी शिऊचेत सिंह आर बी गौतम जी लालता प्रसाद त्रिपाठी जी राजेश मिश्रा राजाराम बुनकर वीणा शुक्ला संजय गुप्ता सीपी सेन जितेंद्र सिंह किसन मिश्रा हिम्मत सिंह गौरव तिवारी अभिनव द्विवेदी आशीष पटेल राजेंद्र द्विवेदी इंद्रमणि साकेत सीपी सेन राजकुमार बंसल पद्मेश मिश्रा आशुतोष शुक्ला कैलाश कुशवाहा महिलाएं बच्चे वार्ड के सम्मानित लोगो ने मिल कर बृक्षा रोपण किए सभी ने सपथ ली इन पेंडो को गोद लिए

cg