महज 2 घंटे में चलती कार को कबाड़ देती थी , पूछताछ में खुली काली करतूतें
भोपाल। राजधानी भोपाल की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने रविवार को एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. साथ ही इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर गैंग मात्र 2 घंटे में चलती कार को कबाड़ देती थी।इसके बाद कारों के खुले पार्ट्स बेचकर रफूचक्कर हो जाती थी। पुलिस को गैंग के पास से चोरी की गाड़ियां और कुछ खुले हुए पार्ट्स भी बरामद हुए हैं।बता दें कि भोपाल क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने थाना टीटी नगर और शाहजनाबाद पुलिस के सहयोग से दो आरोपियों के पास से चोरी की 4 दोपहिया वाहन और 3 चारपहिया वाहन के कटे हुये सामान को जब्त किया है।


साथ ही इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। भोपाल के तीन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शाहजहांनाबाद क्षेत्र से 1 कार और कोहेफिजा क्षेत्र से चोरी गयी दो कार देवास के रहने वाले नवाब शाह, मुबारक खान, कल्लू शाह को बेची हैं। ये तीनों आरोपी भी कबाड़े का काम करते हैं। पुलिस ने देवास पहुंचकर तीनों आरोपी को दबोच लिया. उन्होंने 4 चार पहिया वाहन खरीदना कबूल कर लिया है। आरोपियों ने भोपाल के आरोपी से यह गाड़ी खरीदी थी। यह 6 लोगों की गैंग है. जिनमें से भोपाल के तीन आरोपी शहर के अलग-अलग जगहों से गाड़ी को चोरी करने का काम करते थे. इसके बाद देवास के तीन आरोपी इन्हें तोड़कर कबाड़ में तब्दील करके बेचने का काम करते थे।
भोपाल से चुराते थे गाड़ियां
पुलिस पूछताछ में गैंग के सदस्य आफताब अली उर्फ शाहरुख, मोहम्मद शाहरुख खान और शोहेब अली ने बताया कि उन्होंने भोपाल के अलग-अलग इलाकों से गाड़ियों की चोरी की है। उन्होंने पूछताछ में घरों के बाहर और रास्ते में खड़ी हुई चार पहिया वाहनों की पहले रेकी थी. इसके लिए वे खुद की बाइक से चक्कर लगाते थे. रैकी कर मौका तय होता था। इसके बाद आरोपी गाड़ी चुरा लेते थे। इसके बाद आरोपी गाड़ियों को सस्ते दामों में देवास में कबाड़ियों को बेच देते थे।आरोपी महज 2 घंटे के अंदर चलती हुई कार को तोड़कर ठिकाने लगा देते थे। वह गाड़ी के कलपुर्जों को अलग मार्केट में बेचते थे. जबकि उसकी बॉडी को कबाड़ के भाव बेच देते थे। भोपाल शहर से चोरी की गई दूसरी गाड़ियों के बारे में भी आरोपियों से पूछताछ जारी है।