बड़ी ख़बर

मनपसंद गाने पर डांस ना करने देने पर दबंगों ने किया हंगामा : एक की मौत 8 घायल

जौनपुर। जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुआ बभनौली डिहवा गांव में आर्केस्ट्रा में मनपसंद गाने पर डांस न करने देने से नाराज दबंगों ने शनिवार की बीती रात जमकर हंगामा किया। आर्केस्ट्रा बंद कराने से नाराज आरोपी गाली गलौज के साथ मारपीट कर करने लगे। दबंगों की पिटाई से घायल आयोजक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर देख हायर सेंटर भेजा गया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर पुलिस हत्याकांड को लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

cg

जानकारी के मुताबिक, जिले सिकरारा थाना इलाके के डमरुआ गांव निवासी अवकाश प्राप्त होमगार्ड इंद्रजीत बिंद (63) के पाही उप निवास पर उनकी पौत्री की पहली सालगिरह थी। इस मौके पर उनकी पौत्री पूजा पुत्री राजेन्द्र बिन्द के ससुराल तुलापुर भसौदा (मछलीशहर) से उसके पति सन्तोष बिंद के साथ अन्य रिश्तेदार भी आए थे। इसी खास मौके पर कार्यक्रम आयोजित था। भोजन के बाद दरवाजे पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम चल रहा था। आधी रात के बाद लगभग साढ़े तीन बजे गांव के मनबढ़ में दबंग किस्म के लोग मनपसंद गीत पर डांस की मांग करने लगे।

अश्लील गाने की फरमाइश पूरी नहीं की तो हमला
आरोप है कि वे अश्लील गीत की फरमाइश कर रहे थे, जिस पर आयोजक इंद्रजीत ने आर्केस्ट्रा बंद कराने को कहा, जिसे लेकर उनका और उनके परिजनों रिश्तेदारों से विवाद हो गया। आरोप है कि गाली गलौज, हाथा पाई के बाद आरोपी ने लाठी डंडे व तलवार लेकर हमला बोल दिया। मनबढ़ घर में घुसकर परिजनों व रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला कर दिया। हालात यह रहे कि महिलाओं ने एक कमरे में बंद होकर किसी तरह जान बचाई।