बड़ी ख़बर

तीसरी मंजिल से कूदने वाले चोर को निचे पुलिस और लोगों ने लिया कैच

इंदौर। कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय, यही कहावत मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सच साबित हो गई है।दरअसल एक चोर ने पुलिस से बचने के लिए एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन पुलिस कि सूझबूझ से उस युवक की जान बच गई। इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक सुसाइड करने के इरादे से दो मंजिल मकान की छत पर पहुंच गया। युवक नीचे कूदने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान लोगों ने उसे कूदने की कोशिश करते हुए देख लिया. लोग उसे नीचे कूदने से मना करने लगे।  लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए युवक की जान बचा ली।

इससे गंभीर हादसा होते-होते बच गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।  मानसिक रूप से बीमार होने के कारण उसने यह कदम उठाया था। दरअसल सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी उसे बातों में उलझाए रखा। इसी दौरान कुछ लोग ऊपर छत पर पहुंच गए। युवक ने उन लोगों को छत पर देखते ही छलांग लगा दी। हालांकि नीचे पुलिसकर्मियों ने बेडशीट खोलकर उसे जमीन पर गिरने से बचा लिया।

cg

पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से युवक की जान बचा ली। इस घटना के दौरान बिल्डिंग के नीचे खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो तेजी से वायरल  हो रहा है। युवक का नाम रमेश हैं और वह महाराष्ट्र के धुले का रहने वाला है।

पूछताछ में उसने बताया कि वो अपने भाई की पत्नी को भगाकर ले आया है। इसके चलते वो डिप्रेशन में है. इसी के चलते उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि वो मानसिक बीमार भी है।