बड़ी ख़बर

स्वच्छता अभियान पर दिया जोर

रीवा । निगम आयुक्त श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार कार्यपालन यंत्री श्री एसके चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भागीरथ गौर एवं श्री मुरारी कुमार द्वारा भ्रमण के दौरान वार्ड 26 में बेदांता स्कूल के पीछे जेसीबी द्वारा बडे़ नाले की सफाई कराई जा रही है। वार्ड 16 बनमाली तिराहा, कोरियान में नाले की सफाई कराई जा रही है साथ ही कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देशित किया गया है। वार्ड 15 अकोला बस्ती में नाला की सफाई कराई जा रही है, वार्ड 42 में नाले की सफाई, वार्ड 15 में जेसीबी द्वारा कच्ची नाली बनवाकर पानी की निकासी बनवाई गई है। वार्ड 3 दीनदयाल कालोनी सरस्वती स्कूल के पास पेड़ काटकर रोड़ में पड़ा हुआ पाया गया वार्डबासियो की शिकायत पर हटाने की कार्यवाही की गई । वार्ड 22 डॉ केके सिंह के बगले के नाले की सफाई कराई जा रही है। वार्ड 6 कबाड़ी मोहल्ला के पीछे जेसीबी मशीन द्वारा नाला की सफाई, वार्ड 38 सिन्धियान के बडे़ नाला की सफाई, वार्ड 20 सब्जी मंडी मेन रोड़ एवं नालियो की सफाई, के साथ ही कचरा उठाव के निर्देश दिये गये। वार्ड 34 जब्बार के मैदान में छोटी छोटी नालियो की सफाई कराई जा रही है, वार्ड 36 सिटी कोतवाली के पास बडे़ नाला की जेसीबी द्वारा सफाई कराई जा रही है साथ ही कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 44 चिरहुला कालोनी में नालियो की सफाई के साथ ही कचरे का उठाव कराया जा रहा है। वार्ड 15 अकोला बस्ती में नालियो की सफाई, के साथ कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 17 तानसेन काम्पलेक्श के पीछे नालियो की सफाई नरेन्द नगर कालोनी में नालियो की सफाई जान टावर के पीछे की नालियो की सफाई, विकास कालोनी के नालियो की सफाई के साथ ही कचरा उठाव कराये जाने के निर्देश वार्ड दरोगा को दिये गये।

cg