⚡नामांकन के दूसरे दिन 23 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नाम-निर्देशन पत्र⚡
——
सतना 31 मई 2022/त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के लिए नाम निर्देशन-पत्र भरने की प्रक्रिया 30 मई 2022 से प्रारंभ होकर 6 जून तक जारी रहेगी। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट सतना में रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष में जमा किये जा सकेंगे। सहायक रिटर्निंग ऑफीसर्स ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के बाद द्वितीय दिवस मंगलवार को 23 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये हैं।
जनपद सदस्य हेतु सबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय पर और सरपंच एवं पंच हेतु संबंधित जनपद में बनाये गये कलस्टर में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेगे। अधिसूचना जारी होने के बाद 191 जनपद पंचायत सदस्य, 695 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं 11826 पंच पद के लिये भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। सतना जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में नामांकन दाखिल के दूसरे दिन पंच पद के लिये 7, सरपंच पद के लिये 13, जनपद सदस्य के लिये 3 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल हुये हैं। जबकि जिला पंचायत सदस्य के लिये एक भी नामांकन प्राप्त नहीं हुये हैं।
सहायक रिटर्निंग ऑफीसर्स से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत मझगवां अंतर्गत पंच और सरपंच पद के लिये एक-एक नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है। सोहावल जनपद पंचायत में पंच के लिये 2 और सरपंच के लिये 3, नागौद जनपद पंचायत में पंच के लिये 1 और सरपंच के लिये 5, उचेहरा अंतर्गत पंच के लिये 1, सरपंच के लिये 3 और जनपद पंचायत सदस्य के लिये 1, अमरपाटन अंतर्गत पंच, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के लिये एक-एक, तथा रामपुर बघेलान जनपद पंचायत अंतर्गत पंच और जनपद पंचायत सदस्य के लिये एक-एक नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये हैं।

