बड़ी ख़बर

हैंड्स फ़ॉर हैल्प ने कराई 6 वर्ष के असद की दिल सर्जरी, संस्था ने दी बच्चे के चहरे पे मुस्कान

हैंड्स फ़ॉर हैल्प ने कराई 6 वर्ष के असद की दिल सर्जरी, संस्था ने दी बच्चे के चहरे पे मुस्कान
*********************************
अलीगढ़।ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले,खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है,जीहां दोस्तों ये लाइनें हैंड्स फ़ॉर हैल्प के सिपाहियों पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं जो इन पंक्तियों का अनुसरण करते हुए संस्था के सदस्य निरन्तर लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम कर रहे हैं जबकि इस बार इन लोगों ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के सहयोग से एक बच्चे का जीवन बचाया साथ ही इस बच्चे के परिवार वाले भी आज अपने सिर के ऊपर से एक बड़ा बोझ हट जाने का अनुभव करते हुए संस्था को साधुवाद दे रहे हैं।आपको बता दें कि आज 31 मई को सामाजिक संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प ने समाज सेवा में एक कदम और सफलता का आगे बढ़ाया।सूत्रों की मानें तो छः वर्षीय असद की दो दिन पहले हार्ट सर्जरी हुई थी और संस्था के सहयोग से मेडिकल में उसके पेस मेकर डाला गया था।इतना ही नहीं ये बच्चा आज मेडिकल से डिस्चार्ज होकर खुशी खुशी अपने माँ बाप के साथ घर चला गया।वहीं असद के चेहरे पर मुस्कुराहट थी और माँ बाप दोनों की आँखें बेइंतेहा खुशी से नम थी।इसके अलावा संस्था के सभी सदस्य,सहयोगी व संरक्षकों के अतुलनीय योगदान और आशीर्वाद से असद की सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गयी।इस दौरान यहां सभी के साथ साथ मेडिकल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.एम.यू.रब्बानी,डॉ.एस.एस.रब्बानी, डॉ.साबिर, डॉ.शाद अकबरी,डॉ.मोआज़,डॉ. मलिक,डॉ मयंक, CTVS विभाग के प्रमुख डॉ.आज़म हसीन और उनकी पूरी सहायक टीम में आरफ़ा,आमिर, अख़लाक़, नासिया,ईबादुल्ला, नसीम आदि की मेहनत रंग लाई।वहीं इस सम्बंध में संस्था के अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार व मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेंट के अनुसार इस पुण्य कार्य में पावना ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन स्वप्निल जैन,डॉ,नितिका गर्ग,आदिल रिज़वान,डॉ.अंशुल सोम, योगेंद्र शर्मा,संगम गुप्ता,शानू भाई,हर्षल अरोरा व गुप्त दान दाताओं का विशेष योगदान रहा।इधर इस ऑपरेशन के विषय में चिकित्सकों की टीम ने भी विस्तृत जानकारी दी औऱ संस्था के सभी सदस्यों को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया जिसके प्रतिउत्तर में संस्था के सदस्यों ने डॉक्टर साहब का भी सम्मान किया।इस दौरान बच्चे को डिस्चार्ज कराने गए हैंड्स फ़ॉर हैल्प के सदस्यों में अध्यक्ष सुनील कुमार, विशाल मर्चेन्ट,डॉ.डी.के.वर्मा और दीपक खन्ना ने यहां इस बच्चे को उपहार भी दिए जिन्हें देखकर बच्चा ख़ुशी से चहकने लगा औऱ इस बच्चे ने बड़े होकर इंजीनियर बनने की इच्छा व्यक्त की है।

cg