*बदेरा पुलिस को मिली सफलता*
*प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार*-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना एसके जैन के निर्देशन एवं एसडीओपी मैहर लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदेरा राजश्री रोहित के नेतृत्व में की गई कार्यवाही-
दिनाँक 12/05/22 को एक किता तहरीर इस आशय की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैहर से प्राप्त हुई कि ग्राम भदनपुर घाट के पास दो लोग आपसी विवाद को लेकर मारपीट किये हैं , मामले की जाँच कर मामले में धारा 294,323,506 ताहि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर मजरुब ध्रुव तिवारी के चोंट की रिपोर्ट डाँक्टर से प्राप्त की गई जिसमें मजरुब की चोंट को प्राणघातक होने से मामले में धारा 307 ताहि की इजाफा किया जाकर आज दिनांक 31/05/22 को आरोपी विजय शुक्ला पिता स्व. नंद कुमार शुक्ला उम्र 34 वर्ष निवासी भदनपुर थाना बदेरा की पता तलास किया गया जो घटना दिनाँक से फरार था , मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी भदनपुर में माइन्श मोड़ के पास घूम रहा है सूचना तस्दीक पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर पता तलास किया गया जो कि भदनपुर में दस्तयाब हुआ , जिसे मौके से गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय पेश किया गया मान.न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया ।
*गिरफ्तार आरोपी* –
1.विजय शुक्ला पिता स्व. नंदकुमार शुक्ला उम्र 34 वर्ष निवासी भदनपुर थाना बदेरा जिला सतना (म0प्र0)
*सराहनीय भूमिका*– उपनिरी.राजश्री रोहित थाना प्रभारी बदेरा , प्र.आ. रामसिंह , प्रआ. बलवीर सिंह , आ.शंभू राय, राहुल मिश्रा ,आ.चालक जितेंद्र गुर्जर ।

