बड़ी ख़बर

मछली के बच्चो को तैरना सिखा रहे हैं एएसआई पांडे मामला अहरी टोला का

*मछली के बच्चो को तैरना सिखा रहे हैं एएसआई पांडे*
*मामला अहरी टोला का*
सतना – इस शहर में अब कोर्ट कचहरी न्यायालय का कोई मायने नहीं रखते । ऐसा लगता है यहां मुगलों का राज चल रहा है । ऐसा ही एक मामला शहर के अहरी टोला का है । जब सबकुछ हाई कोर्ट में कमिश्नर न्यायालय में है फिर भी सुर्खियां ऐसी कि जैसे यहां कोई दाऊद इब्राहिम आ गया हो और किसी मंदिर में कब्जा कर लिया हो , सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई एमपी पांडे तो इस मामले में ऐसी रुचि ले रहे हैं जैसे उन्हें कोई खजाना मिल गया हो वे यहां मछली के बच्चे को तैरना सिखा रहे हैं । पैसा कमाने के बहुत रास्ते हैं , लेकिन बिना तथ्यों को जाने एक लोक सेवक को प्रताड़ित करना दंडनीय अपराध है । प्रॉपर्टी विवाद में एएसआई अपनी भूमिका एसडीएम कैसे बनाकर यहां धमकते हैं । सूत्रों ने बताया कि प्रताड़ना का यह मामला रामपुर बघेलान के पत्रकार सतीश शुक्ला जैसा बनता जा रहा है । हमको जानकारी मिली कि मामला कलेक्टर एसपी तक जाने को तैयार है । शब्बा खैर करें ।

cg