बड़ी ख़बर

नगर पालिक निगम एवं नगर परिषदों के वार्डों का आरक्षण आज

नगर पालिक निगम एवं नगर परिषदों के वार्डों का आरक्षण आज

cg

रीवा/कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने नगर पालिक निगम एवं जिले के 11 नगर परिषदों ,(न.प.परि. डभौरा को छोड़कर) 25 मई को वार्डों का आरक्षण चकरानुक्रम की रीति को ध्यान रखते हुए लाट डालकर करने हेतु प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए।
कलेक्टर ने नगर निगम रीवा के वार्डों का आरक्षण करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुराग तिवारी को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है इनका सहयोग आयुक्त नगर निगम करेंगे नगर परिषद गोविंदगढ़ एवं नगर परिषद गुड़ के वाडो का आरक्षण करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुराग तिवारी को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है इनका सहयोग मुख्य नगरपालिका अधिकारी करेंगे नगर परिषद सिरमौर, नगर परिषद बैकुंठपुर एवं नगर परिषद सिमरिया के वार्डो का आरक्षण करने हेतु प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जितेंद्र तिवारी को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है नगर परिषद मऊगंज और नगर परिषद नईगढ़ी के वार्डों का आरक्षण करने हेतु मऊगंज के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एपी दिवेदी को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद हनुमाना एवं मंगवा के वार्डो के आरक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एके सिंह को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है।
नगर परिषद चाकघाट एवं नगर परिषद त्योथर के वार्ड के आरक्षण के लिए प्राधिकृत अधिकारी तयोथर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीके पांडे को नियुक्त किया है।