बड़ी ख़बर

नाबालिक छात्रा से 45 दिनों तक रेप, कोचिंग संचालक की करतूत

भोपाल: भोपाल में कोचिंग संचालक ने शिक्षक और छात्रा के संबंध को शर्मिंदा कर दिया है आरोपी ने नए साल का जस्ट बनाने के नाम पर 10वीं की छात्रा से ना केवल दुष्कर्म किया बल्कि डरा धमका कर करीब डेढ़ महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा इससे छात्रा मानसिक तनाव में आ गई थी और डिप्रेशन में चली गई थी |बेटी की हालत देखकर जब मैंने उससे पूछा तो बेटी ने इस मामले का खुलासा किया कोचिंग संचालक फरार है|

शिव नगर में रहने वाली दसवीं की छात्र 16 वर्ष की है उसने बोला मंदिर पुलिस को बताया कि 80 फीट रोड पर विनोद और कोचिंग क्लास है| वह उस कोचिंग में पढ़ती थी उसे विनोद गौर सर पढ़ाते थे 31 दिसंबर 2020 को विनोद सर ने कहा कि आज यहां नया साल बनाना है उन्होंने नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया मना करने पर बोले यह सभी मनाते हैं ,उन्होंने फायदा उठा कर जबरन उस छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मना करने और रोने पर उन्होंने धमकाते हुए कहा कि अगर उसने किसी को इस बारे में कुछ नहीं बताया तो वह उसे जान से मार देगा |उसके बाद विनोद सर लगातार डेढ़ महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करते हुए कोचिंग जाने से डरने लगी थी, लेकिन मम्मी पापा के डर से वह कोचिंग जाती रही लॉकडाउन के दौरान भी उसे वहां बुलाते थे|

cg

इस बारे में मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी काफी दिनों से चुपचाप रहने लगी थी|किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी और ना ही कहीं जाना आना पसंद होती थी |कोचिंग का समय आने पर मैं कुछ ज्यादा ही डरी सहमी सी लगती थी |बेटी की इस स्थिति को देखते हुए मां ने उसे गुरुवार को अच्छे से बातचीत की कि उसका मानसिक तनाव दूर हो और उसके मानसिक तनाव को मैंने कारण पूछा तो मैं रोने लगी और उसने रोते हुए बताया कि कोचिंग में विनोद गौर सर उसके साथ गलत काम करते हैं| विनोद फरार हो गया है आरोपी विनोद गौर की तलाश जारी है|

कोचिंग में रेप का मामला सामने आने के बाद से पुलिस हैरान है मामले की जड़ तक जाने के लिए और आरोपी का पता लगाने के लिए अब कोचिंग में पढ़ने वाली छात्राओं से भी पूछताछ कर रही है |पुलिस को आशंका है कि हो सकता है कि आरोपी ने कुछ और छात्राओं से भी इसी तरह डरा धमका कर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया हूं हालांकि अभी तक आरोपी के बारे में पूरी जानकारी उसके पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकेगी|