अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा आसाम के तिनसुकिया का जिला चुनाव अधिकारी नियुक्त गया।

कांग्रेस पार्टी के प्रति जुड़ाव, निस्वार्थ लगाव निष्ठा एवं ट्रेड यूनियन कार्यों एवं पूर्व में दिए गए दात्त्विय का सफलतापूर्वक निर्वाह करने के उपरांत कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे पुनः एक और नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के (केंद्रीय संगठन चुनाव प्राधिकरण) द्वारा चल रहे संगठन चुनाव को देखते हुए मुझे जिला जबलपुर (मध्यप्रदेश) का जिला संगठन चुनाव अधिकारी (DRO) के ही साथ असम के तिनसुकिया जिले का जिला चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति पर मैं कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा आदरणीय श्रीमती श्रीमती सोनिया गांधी जी (सांसद), केंद्रीय संगठन चुनाव कमेटी के आदरणीय चेयरमैन श्री मधुसूदन मिस्त्री जी एवं मेरे मार्गदर्शक, प्रेरणा स्रोत, राजनीतिक गुरु एवं सरंक्षक आदरणीय डॉ० राम चन्द्र खूंटिया जी (पूर्व सासंद) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक), असम प्रदेश के प्रदेश चुनाव अधिकारी (PRO) जनाब हारून यूसुफ साहब, पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार का एवं समस्त शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद एवं ह्रदय से आभार प्रकट करता हूँ।
मुझे पार्टी ने जो पुनः नई जिम्मेदारी सौंपी है उसका सफलतापूर्वक निर्वाहन कड़ने का पूरा प्रयास करूँगा।