*धवारी वार्ड 33के रहवासी बूंद बूंद पीने के पानी के लिए हो रहे हैं मोहताज*
*एयरटेल कंपनी की घोर लापरवाही हुई उजागर*


सतना 18 मई धवारी सांई मंदिर के पास एयरटेल वालों ने गड्ढा खोदकर हजारों लीटर पानी बहा दिया आगे की सप्लाई भी बंद हो गई है. नतिजन धवारी मे पानी का संकट उत्पन्न हो गया है ।
जिसके चलते भंवरी वार्ड क्रमांक तैतीस के रहवासियों के सामने पीने के पानी के लिए बूंद बूंद पानी का संकट गहराता जा रहा है।
भाजपा नगर मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने एयरटेल कंपनी से मांग की है की अतिशीघ्र क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को सुधारा जाए जिससे कि स्थितियां सामान्य हो सके।