बड़ी ख़बर

बिना नोटिस दुकान के सामने से हटाया कब्जा

कोरबा । नगर निगम के अमले ने गुरुवार को रामपुर शराब भट्टी के सामने ठेले लगाकर अतिक्रमण करने के खिलाफ कार्रवाई की। एक दर्जन से अधिक गुमटियों को जब्त किया। ठेले लगाने वालों को नोटिस जारी नहीं किया था। इसका लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन निगम अमले ने कहा कि अगर अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी करने का प्रावधान है। कई लोगों ने सिर्फ कब्जा किया है। अलग-अलग क्षेत्रों में जहां भी शिकायत मिली है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। राताखार क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

cg

रामपुर क्षेत्र में तिक्रमण की शिकायत पार्षद चंद्रलोक सिंह ने की थी। इसके बाद कार्रवाई की गई है। निगमायुक्तड में भी सड़क किनारे लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, लेकिन उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं की गई