🌹 *प्रथम राष्ट्रीय महिला अधिवेशन -2022 छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश*🌹

*अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली महिला,प्रकोष्ठ व की इकाई आदर्श चौरसिया लेडिज क्लब (संपूर्ण भारत)* के द्वारा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर के श्री जी रिसोर्ट में *प्रथम राष्ट्रीय महिला अधिवेशन 2022* का आयोजन सुनियोजित व सुनिश्चित रूप से संपन्न किया गया
सुबह कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन,दीप प्रज्वलन व आदि कुलगुरु चौऋषि महाराज की पूजा से शुरू हुआ
🌹 *उद्घाटन व स्वागत समारोह*🌹
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय संगठन मंत्री रीना चौरसिया द्वारा प्रार्थना से किया गया ।सरस्वती वंदना नृत्य काव्या चौरसिया द्वारा प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्षा सरिता विजय चौरसिया जी,राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती प्रतीक्षा रोहित चौरसिया जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्षा कामना जी मोदी, गीता जी चौरसिया, आशा जी चौरसिया, डॉ.इंदू जी चौरसिया, अनुराधा जी चौरसिया सिंग, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कमलेश जी चौरसिया,पूनम जी चौरसिया, रीना जी चौरसिया, शर्मिला जी चौरसिया, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री विनीता जी चौरसिया, राष्ट्रीय मंत्री प्रेरणा जी चौरसिया, मध्यप्रदेश अध्यक्षा ममता मुकेश जी चौरसिया, प्रमुख अतिथि छिंदवाड़ा के अध्यक्ष श्री.आशिष जी चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार श्री.गोविंद जी चौरसिया, शरद जी चौरसिया, अन्य सन्माननीय नागरिक, मध्यप्रदेश के सभी प्रादेशिक पदाधिकारी व सभी महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ।,सभी का इस कार्यक्रम में फूलों की माला व मोतियों की मालाओं से सभी का स्वागत किया गया
🌹 *दो शब्द*🌹
अध्यक्षिय भाषण में सरिता जी ने अपने महिला प्रकोष्ठ व उनकी इकाई आदर्श चौरसिया लेडिज क्लब के विजन व गतिविधियों पर प्रकाश डाला, प्रमुख अतिथियों ने भी महिला प्रकोष्ठ की भूरी भूरी प्रशंसा की, राष्ट्रीय महामंत्री प्रतिक्षा चौरसिया ,मध्यप्रदेश अध्यक्षा, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व अपने कार्यों का ब्यौरा दिया
🌹 *नियुक्ति पत्र व सम्मान पत्र*🌹
राष्ट्रीय अध्यक्षा सरिता जी चौरसिया द्वारा सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए व मध्यप्रदेश अध्यक्षा द्वारा सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को शाल से सम्मानित किया गया व प्रादेशिक पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र व सम्मान पत्र वितरित किए गए व क्लब के पदाधिकारियों को मोतियों की माला प्रदान की गई

आभार मध्य प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) शंकुतला जी चौरसिया ने व्यक्त किया।
🌹 *अधिवेशन दो चरणों में संपन्न हुआ* 🌹
🌹 *दूसरा चरण* 🌹
मध्यान्ह भोजन के पश्चात *छू लो आसमान* , आत्मविश्वास पर विशेष कार्यक्रम की ट्रेनिंग,महिला सशक्तिकरण व ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें आनलाईन मिटिंग में शामिल होने की अच्छी आदतें, तौर तरीके, पद लेने के पश्चात किसकी जिम्मेदारी क्या होती है और कैसे उसे निभाना पड़ता है ये बताया गया, महिला सशक्तिकरण में प्रतिक्षा जी, शर्मिला जी, रश्मि जी, शंकुतला जी, रीना जी, ज्योति जी, इंदु जी,संजू जी, ममता जी चौरसिया आदि ने अपने अपने विचारों को रखा सभी महिलाओं ने इन बातों को नोट किया, जिसका विस्तार सभी महिलाएं अपने अपने क्षेत्रों में करेंगी
🌹 *जनरल नॉलेज, गेम्स व सांस्कृतिक कार्यक्रम*🌹
इस प्रोग्राम के मध्य मध्य में संचालिका व राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री विनिता चौरसिया द्वारा रोचक, जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे गये व सही उत्तर बताने वाले को तुरंत गिफ्ट भी प्रदान किए गए।
सभी महिलाओं ने नींबू चम्मच, संगीत कुर्सी,बलून दौड़, स्पर्धा में भाग लिया जिसकी संचालिका राष्ट्रीय संगठन मंत्री कमलेश जी चौरसिया थी और उन्होंने अनुशासन मंत्री का भी कार्यभार भी संभाला व अंताक्षरी रीना जी चौरसिया राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने संपन्न करवायी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रतिक्षा चौरसिया द्वारा क्लासिकल डांस की प्रस्तुति दी गई
🌹 *पुरस्कार समारोह*🌹
सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, श्री जी रिसोर्ट के ओनर महिला प्रकोष्ठ व ग्वालियर टीम द्वारा भेंट वस्तु प्रदान की गई, मध्यप्रदेश की टीम द्वारा सभी को रिटर्न गिफ्ट दिए गए, सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए, कई सखियों ने फीडबैक भी दिया, सभी पदाधिकारी महिलाओं की ज्वांइट मिटिंग में सभी पदाधिकारीयो की शंकाओं का समाधान राष्ट्रीय अध्यक्षा द्वारा किया गया, कुशल मंच संचालन के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्षा इंदु जी चौरसिया द्वारा भेंट वस्तु प्रदान की गई
🌹 *मंच संचालन व आभार* 🌹
कुशल मंच संचालन राष्ट्रीय प्रचार मंत्री विनीता जी चौरसिया व संजू जी चौरसिया ने किया व समापन समारोह का आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ महामंत्री रश्मि जी चौरसिया ने किया 🙏🙏