बड़ी ख़बर

दुकान में लगी आग को बुझाने के दौरान सिलेंडर फटने से आरक्षक सहित 3 घायल

कटगी।  वेल्डिंग की दुकान में रविवार आधी रात को लगी आग से गैस का सिलेंडर फट गया जिससे मौके पर मौजूद आरक्षक जीवन पाटले का हाथ कट गया एवं जबड़ा टूट गया। उऩके कूल्हे की पूरी मांसपेशियां भी शरीर से अलग होकर वहां गहरा घाव बन गया है। उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। इसके अतिरिक्त घटना में फायर ब्रिगेड के दो कर्मकारी भी घायल हो गए। पाटले भी उनके साथ आग बुझाने में मदद कर रहे थे।

cg

घायलों को तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जीवन को तुरंत रायपुर रेफर कर दिया गया। दुकान मनोज अग्रवाल की है जो गैस वेल्डिंग का एवं साइकिल रिपेयरिंग का कार्य करते हैं। टीआई आशीष राजपूत ने बताया कि रायपुर में मनोज की हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार आधी रात के बाद 3.5 बजे नगर पंचायत के बाजू में एक दुकान में आग लगी थी। सूचना पाकर थाने में ड्यूटी कर रहे जीवन पाटले एवं राहुल यादव घटना स्थल पहुंचे और आग की भयावहता को देखकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

फायर ब्रिगेड आने के बाद गश्त कर रहे जवानों को भी बुलाकर दुकान का दरवाजा खोलकर उऩ्होंने आग बुझाने पानी डाला। पानी डालते ही अंदर रखा गैस सिलेंडर धड़ाम से फटा और सिलेंडर के टुकड़े 100 मीटर दूर तक फिका गए जिससे जीवन पाटले की हथेली कट गई तथा जबड़ा भी टूट गया। इसके अतिरिक्त फायर बिग्रेड के कर्मचारी बद्रीप्रसाद साहू व संतोष राव को भी चोटें आई हैं।