रीवा 15 मई 2022. कलेक्टर मनोज पुष्प ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की रैकिंग में निचले पायदान पर रहने वाले विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस में कहा है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में रूचि नहीं ली जा रही जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित हो रही है। यह कृत स्वैच्छाचरिता एवं लापरवाही का द्योतक है।
उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सड़क क्रमांक एक, सहायक श्रम अधिकारी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला संयोजक अनुसूचित जाति कल्याण, अनुविभागीय अधिकारी वन, जिला सांख्यकी अधिकारी, जिला संयोजक जनजातीय कार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए दो दिवस में कारण स्पष्ट करने के निर्देश दिये हैं। समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने पर संबंधित अधिकारियोंऔर के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए इसकी प्रवृष्टि उनके सीआर में करायी जा कर न्युनतम श्रेणी प्रदान की जायेगी।

