लखैया गांव के निवासियों ने कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन सौंपा

 

रीवा 15 मई 2022. रीवा जनपद अन्तर्गत जोकिहा पंचायत के अन्तर्गत लखैया गांव के निवासियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन संयुक्त आयुक्त सतीश निगम को सौंपा। ज्ञापन में ग्रामवासियों ने लेख किया है कि क्योंटी केनाल के बनने से ग्राम वासियों का अपनी ग्राम पंचायत जोकिहा पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है। नहर के बनने से गांव की सीमा में गहरी खाई होने से आवागमन पूर्णत: रूका हुआ है। ग्राम वासियों ने मांग की कि ग्राम पंचायत जोकिहा के मुख्य मार्ग से क्योंटी केनाल के बगल से आवागमन हेतु मुरमीकरण कराकर सड़क का निर्माण कराया जाय तथा क्योटी केनाल से आवागमन को सुलभ बनाने के लिए रपटे का निर्माण कराया जाय ताकि गांववासी अपनी ग्राम पंचायत तो पहुंच ही सके साथ ही उनका मुख्य मार्ग से संपर्क बन सके। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

cg