बड़ी ख़बर

चलचित्र के माध्यम से स्वच्छता का शहर वासियों दे रहे संदेश

15 मई 2022 रीवा । निगम आयुक्त श्री मृणाल मीणा के निर्देशन में निगम की आईईसी टीम (एव्हीएस कंसलटेंसी) के सदस्य शहर के कोने कोने में स्वच्छता के रंग बिखेर रहे हैं। आईईसी के प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री मुकेश प्रताप सिंह द्वारा आयुक्त के निर्देशानुसार पूरी टीम के साथ इस समय शहर के कोने-कोने में सुनहरी पेंटिंग एवं स्वच्छता का संदेश देते चलचित्रों के माध्यम से शहर वासियों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं एवं शहर की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। शहर में स्थित सभी व्यवसायिक क्षेत्र रहवासी क्षेत्र, शैक्षणिक क्षेत्र, नदी, नाले, गलियां एवं दफ्तरों के आसपास आईईसी टीम द्वारा स्वच्छता का संदेश देते चल चित्रों का चित्रांकन किया जा रहा है जिससे शहर की सुंदरता में एक अलग ही रौनक आ गई है। टीम द्वारा शहर में सुंदर रंग बिखेरने के साथ-साथ लोगों में स्वच्छता का संदेश भी फैलाया जा रहा है साथ ही अपने शहर को साफ सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने में शहरवासियों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है इसकी जानकारी भी सभी शहर वासियों को दी जा रही है।

cg