बड़ी ख़बर

जायँन्टस ग्रूप आफ ने किया नर्सो का सम्मान

जायँन्टस ग्रूप आफ ने किया नर्सो का सम्मान,,,
——————-
इन्टरनेशनल जायँन्टस ग्रूप आफ सतना के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर पाठक नर्सिगं होम में मानवता की सेवा कर रही नर्सो को पुष्प गुच्छ व मूमेन्टो भेंटकर सम्मानित किया गया। सभी उपस्थित नर्सो द्वारा केक काटकर अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया।
फेडरेशन आफिसर श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में जो सेवा नर्सो के द्वारा की गई वह अनुकरणीय है। अध्यक्ष डॉ हेमन्त कुमार डेनियल ने अस्पताल में मरीजों की सेवा नर्सो द्वारा निस्वार्थ भाव से की जाती हैं,परिवार के कुछ सदस्य भी बीमार मरीज की देखभाल से भी पीछे हट जाते हैं। सचालंक मण्डल के सदस्य श्री आर सी गुप्ता ने कहा कि मरीजों की देखभाल के लिए नर्सो का जो योगदान है उस सेवा को पूरा विश्व नमन् करता है। सचालंन प्रसाशनिक डायरेक्टर श्रीचन्द्र अग्रवाल एवं आभार कोषाध्यक्ष श्रीमती ऋचा नागरथ ने किया । इस अवसर पर श्री राजेश खञी, हरिकिशन अग्रवाल ,नर्सेस स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

cg