मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के साकीनाका इलाके में पत्नी की हत्या के आरोप में मंगलवार को 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया। एक मुंबई पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी के नाखूनों पर खून के धब्बे पाये जाने के बाद पुलिस ने उसकी संलिप्ता के संबंध में जांच शुरू की थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी मनोज प्रजापति और उसकी पत्नी रीमा भोला यादव पिछले दो दिन से खैरानी रोड इलाके में अलग-अलग रह रहे थे। उन्होंने बताया कि रीमा का एक मित्र जब मंगलवार सुबह उसके घर पहुंचा तो उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला।


अधिकारी ने बताया, ‘रीमा का गला रेता गया था। जांच के दौरान हमने पाया कि प्रजापति के नाखूनों पर खून के धब्बे हैं, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। शुरुआत में प्रजापति ने हमें गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसके अपराध करना स्वीकार किया।’ साकीनाका थाने के अधिकारी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है और प्रजापति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।