सतना 11 माई विगत दिवस ग्राम मेहूती में उमेश तिवारी के खलिहान से लगभग दो ढाई किलोमीटर दूर अज्ञात काश्तकार द्वारा नरवाई जलाई गई
आग बढ़ते बढ़ते लगभग 7 किलोमीटर का एरिया कवर कर लिया लाखों की खड़ी फसल खाद डीएपी जैविक खाद यूरिया रासायनिक खाद भारी संख्या में हरे पेड़ सब कुछ जलकर भस्म हो गया
उमेश तिवारी का घर गृहस्ती भी जलकर नष्ट हो गई
भारतीय जनता पार्टी नगर महामंत्री अभिषेक तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर उमेश तिवारी परिवार जनों से मुलाकात की उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं
जिला प्रशासन से मांग की है शासन नियमानुसार मुआवजा राशि क्षतिपूर्ति शीघ्र प्रदान किया जाए जिससे तिवारी परिवार को राहत मिल सके।

