- जन समस्या समाधान शिविर के पहले दिन मे मिले हैंड पंप मरम्मत की मांग 1.30 घंटे मे ही सुधारा गया
- विधायक महापौर ने किया शुभारंभ
- 27 आवेदन मौके पर ही निराकृत
दुर्ग । 2022 में नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में व्याप्त समस्या के निराकरण के लिए आज से जन समस्या समाधान शिविरों के आयोजन की शुरूवात हुयी । प्रारंभिक शिविर पंचशील नगर वार्ड क्रमांक – 01 स्थित चन्द्रशेखर आजाद स्कूल में लगाया गया । शिविर में दुर्ग निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक – 01, 02 एवं 56 के नागरिको की समस्या का त्वरित निराकरण किया गया । शिविर में सर्वाधिक प्रकरण आबादी, पट्टा, नवीनीकरण के निराकरण के लिए प्राप्त हुये है।गौरतलब है कि निगम क्षेत्र के सभी 60 वार्डो में व्याप्त मूलभूत सुविधाओ के साथ अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए निगम आयुक्त हरेश मंडावी के मार्ग दर्शन में 09 मई से 08 जुन तक एक माह के लिए जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज सोमवार को शिविर अभियान का शुभारंभ शहर विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर विधायक अरूण वोरा ने कहा कि दुर्ग निगम प्रशासन कि पहली प्राथमिकता नागरिको को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की है। इस दिशा में महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में विशेष प्रयास भी किये जा रहे है । नागरिको को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पडे इसलिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।जिससे निश्चित रूप से शहर के नागरिक लाभान्वित होंगे । महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि शिविरो का आयोजन वार्डो में विभिन्न तिथियों के अनुसार किया जा रहा है।उन्होने अपील की है, कि संबंधित वार्ड पार्षद एवं नागरिक निर्धारित तिथि पर शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओ का निराकरण करवाये। इस मौके पर एम0आई0सी0 सदस्य हमीद खोखर तथा वार्ड पार्षद मनीष साहू, कुमारी भारती राकेश साहू, चमेली साहू एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।सोमवार को आयोजित शिविर में कुल 147 आवेदन प्राप्त हुए । जिनमें 126 आवेदन मांग तथा 21 आवेदन विभिन्न समस्याओं के थे जिनमें से सभी 21 समस्या संबंधित आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया । जिनमें वार्ड पार्षद मनीष साहू की शिकायत पर बोरिंग की मरम्मत
शिविर मे मिले हैंड पंप मरम्मत शिकायत को मात्र 1.30 घंटे मे ही सुधारा गया निगम कर्मचारी के द्वारा। वही मांग संबंधित 126 आवेदनो के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियो को त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया । शिविर में सर्वाधिक 86 आवेदन आबादी, पट्टा से संबंधित प्राप्त हुये है । शिविर के दौरान विधायक, महापौर एवं आयुक्त ने वार्डो का भ्रमण भी किया एवं नागरिको की समस्याएं सुनी एवं उनके त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया गया।कल दिनांक 10 मई दिन मंगलवार को वार्ड क्रमांक 03,04 एवं 05 में जनसमस्या समाधान शिविर गया बाई स्कूल गया नगर दुर्ग में आयोजित किया गया है जिसमे सम्बंधित वार्ड पार्षद एवं नागरिको से अपील की जाती है कि वह अपने वार्डो की समस्या का निराकरण करवाने हेतु शिविर में पहुँचने का कष्ट करेगे।

