बड़ी ख़बर

प्यासी रही रामनगर की जनता

सतना/रामनगर💥पानी के धंधे में जबरजस्त लाभ की सम्भावना, ,,अंधा भी कमा रहा फायदा इधर डूब कर भी प्यासी रही रामनगर की जनता,,काम पर जारी रहे हमारे नीति नियन्ता👆🏿 पुराने तालाब,, हो रहे स्वाहा, उधर अमृत सरोवरो , पे चल रहा पोहा👆🏿 पीपीपी मोड़,वन ,पर्वत,व जंगल खोद, क्षेत्र में तथाकथित तौर से जारी है अमृत सरोवरों का नव निर्माण,,प्राचीन तालाब,कुएं,बाबड़ी व नदियां मांग रहे पानी का पाव,क्षेत्र की एक मात्र नदी नागमती हुई विलुप्त,वैसे पूर्व में कई ग्राम पंचायतों ने कथित तौर से कई तालाबो के नाम पर लबालब किया राजस्व,, फिर भी क्षेत्र वासियो को पानी का अकाल,,भाजपा की मामा सरकार अब दे रही टोटी का भरोसा,रामनगर में तालाबो के नाम पर खुदी मौत की खाइयां वार्ड एक व 13,सुंदर नमूना,,कुछ ग्राम पंचायतों में चल रहा अमृत सरोवरों का नव निर्माण,पुराने तालाबो में अब भी पानी का टोंटा,, उनके संरक्षण संवर्धन के नही है कोई इंतजाम, जिम्मेवार व जबाबदार ढूढ़ रहे,शुद्ध पानी, बाजार में लगभग 20 रुपये प्रति लीटर की दर पर पानी उपलब्ध,5 का पाउच, 20 की बोतल,जार व जरीकेन,खुदरा कीमत पर भी उपलब्ध,ताजे बासी का झंझट ही हुआ खत्म,पैकेज्ड के नाम पर सब कुछ खाने पीने की छूट,पुरानी पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर ,पड़ रही नई पाइप लाइन,,उपभोगता लगा रहे ठेकेदार व नगर परिषद से गुहार,,नही हो रही कोई सुनवाई,वार्ड नम्बर एक कई जगह से टूट-फूट की शिकायत,कई दिनों से मुहल्ले वासियो को पेय जल के लाले,,डूब कर भी प्यासी रह रही बाणसागर बहु उद्देशीय परियोजना के तहत डूब विस्थापित आदर्श ग्राम न्यू रामनगर की आम जनता,हैंड पम्प उगल रहे हवा,अब तक नगर में नियमित पेय जल सप्लाई नही हो सकी बहाल,3,4,5 या हफ़्तों तक नही हो पाती पेय जल की सभी नगर वासियो को आपूर्ति सुनिश्चित,20-22 सालो से चालू है काम,,पक्की सड़क बन रही कच्ची,,जनता हो रही हलाल,,व्यवस्था हो रही मालामाल,सरकार नाराज,,अगर हम पूछें सवाल….7898080021✍🏿

cg