बड़ी ख़बर

कलयुगी पुत्र ने मां के पेट में घोपा बियर की बोतल

सतना जिस कोख से माँ अपने पुत्र को जन्म दिया उसी कलयुगी पुत्र ने मां की पेट में घोपी बीयर की बोतल, घायल माँ को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, घटना कोलगवां थाना क्षेत्र नारायण तालाब के पास की, मामले की जांच में जुटी पुलिस।

सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण तालाब के पास आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कलयुगी पुत्र ने अपनी ही मां के पेट में शराब के लिए पैसे ना देने पर बीयर की बोतल घोप दी, जिस मा ने अपनी कोख से 9 माह बाद पुत्र को जन्म दिया वह कलयुग की पुत्र मां की ही हत्या करने में तुला हुआ था,।सतना

cg

दरअसल नारायण तलाव निवासी राजकलिया वंशकार उम्र 50 साल से उसके बेटे संतोष ने 1 हजार रुपये शराब के लिए मांगे लेकिन माने जब पैसा देने से मना कर दिया तो पुत्र ने बीयर की बोतल पड़ी और मां के पेट मे कई बार हमला कर दिया, जिसके बाद मां गंभीर रूप से घायल हो गई इसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया,

जहां महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।