बड़ी ख़बर

रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने पेश की आनोखी मिसाल, पहुंची पीड़िता के गांव ।

 

बोली बड़ी बहन अभी जिंदा है शादी में नहीं होने दूंगी कोई कमी -कल्पना वर्मा विधायक रैगांव

cg

“राम भरोसे जो रहें, पर्वत पर हरियाहिं ”

सतना -कहते हैं न की मनुष्य जीवन हमे इस लिये मिलता है, ताकि हम दूसरों की मदद कर सकें। हमारा जन्म सार्थक तभी कहलाता है जब हम अपने बुद्धि, विवेक, कमाई या बल की सहायता से दूसरों की मदद करें। जरुरी नहीं की जिसके पास पैसे हो या जो अमीर हो वही केवल दान दे सकता है। एक साधारण व्यक्ति भी किसी की मदद अपने बुद्धि के बल पर कर सकता है। सब समय-समय की बात है, की कब किसकी जरुरत पड़ जाये। अर्थात जब कोई जरुरत मंद हमारे सामने हो तो हमसे जो भी बन पाए हम उसके लिये करें। यह एक जरूरतमंद जानवर भी हो सकता है और मनुष्य भी। निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाला व्यक्ति पूजनीय होता है। इसी कड़ी में रैगांव विधानसभा से नवनिर्वाचित
ऊर्जावान सभी सुख आए सभी हिताय के विचारों पर चलने वाली विधायिका कल्पना वर्मा भी परोपकार के मार्ग को प्रशस्त करते हुए रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर परिवार से मुलाकात की। इस दौरान गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करने जा रहे दम्पति को भेंट देने के साथ वधु को सुहाग के समान भेंट किये एवं कहां की बड़ी बहन अभी जिंदा है शादी में कोई कमी नहीं होने दूंगी और भविष्य में कभी भी कोई जरूरत पड़े तो बेझिझक बड़ी बहन से बोल देना।

क्या है मामला- ज्ञात हो कि 1 मई को
रामपुर बाघेलान विधानसभा के ग्राम करही उदहा कला बिहरा निवासी प्रसून द्विवेदी जी के घर मे नरवाई के कारण आग लग गयी थी। जिसके कारण उनके घर की समस्त सामग्री जल के राख हो गयी है।
03 मई को उनकी बहन की शादी होने वाली थी। घटना शहर में आग की तरह फैल गई बच्चे ,बूढ़े, युवा ,महिलाएं ,शासन प्रशासन व समाजसेवी संगठन सभी ने हर संभव मदद पहुंचाई।
और अंत में बस इतना ही की
“निस्वार्थ किसी का हाथ थाम कर तो देखो
धरती पर ही हो जाएगा स्वर्ग का एहसास
ख़ुद के अंदर बसे भगवान को जान कर तो देखो”