चौथे दिन एसडीएम साहब के लिखित आश्वासन के बाद आम आदमी पार्टी जिला संगठन सचिव राजाराम यादव ने किया धरना समाप्त।।
आम आदमी पार्टी के जिला संगठन सचिव श्री राजाराम यादव 7 सूत्री मांगों के लिए मझगवा बीएमओ कार्यालय के सामने 28 अप्रैल से अनिश्चित कल के लिए धरने में बैठे थे मुख्य मांग ये।


1. मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्त स्टाफ नियमित रूप से सेवा दे ।
2. मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन सहित सभी उपलब्ध जांचें समय पर की जाएं।
3. बरौंधा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित मझगवां विकासखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में समस्त स्टाफ नियमित रूप से अपनी सेवा दे।
4. मझगवां विकासखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे मरीजों के पीने का पानी सहित बिस्तर में चादर, मीनू अनुसार खाना आदि की व्यवस्था की जाए ।
5. समस्त हल्का पटवारी अपने हल्के में सरकार की घोषणा अनुसार सोमवार व गुरुवार नियमित रूप से सेवा दें।
6. मझगवां विकासखंड अंतर्गत बिगड़े पड़े हैंडपंप एवं जहां पर हैंडपंप चालू होने में कठिनाई है वहां पर पानी की व्यवस्था टैंकर या और किसी माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए ।
7. मझगवां विकासखंड अंतर्गत जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाएं और सरकार की घोषणा अनुसार 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए साथ ही माफ किए हुए बिजली बिल माइनस करके उपभोक्ताओं को बिल भेजा जाए
इन सभी सातों मांगो के माननीय एसडीएम साहब ने लिखित में अस्वस्थ करवाया की आपकी सभी मांगे जायज है सभी मांगे आपकी 15 दिवस में पूरी हो जाएगी जहा पर जो मांग पूरी ना हो तो बताए आपको शिकायत हो तो बताए जरूर आपकी मांगे क्रमशः सभी पूरी होगी, वहीं पर उपस्थित मझगवा बीएमओ साहब को महोदय जी ने कहा कि ड्रॉ विकास सिंह यदि सेवा नहीं दे रहे हैं तो उन पर कारवाही करें साथ ही हल्का पटवारी, पीएचई विभाग एवं बिजली विभाग की समस्याओं पर कारवाही करने की बात कही है
इस बीच ये रहे रहे मौजूद।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री प्रशांत पांडेय वरिष्ठ सिपाही पूर्व किसान आप जिलाध्यक्ष श्री विजय शंकर देवेदी , श्री गुड्डू यादव श्री राजू यादव , वरिष्ठ समाज सेवी श्री अवध बिहारी मिश्रा, खोही सरपंच श्री रामप्रसाद यादव , श्री कृष्णा यादव, श्री प्रकाश वर्मा श्री विपिन सरल श्री रामनरेश यादव सहित मझगवा पुलिस का अभूतपूर्व सहयोग रहा।