बड़ी ख़बर

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने कालेज छात्रा को गोली मारी- मौत

महासमुंद।बेलसोंडा गांव में आज दिनदहाड़े एक कॉलेज छात्रा को युवक ने गोली मार दी और थाने जाकर समर्पण कर दिया। जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर पर स्थित बेलसोंडा गांव में कॉलेज छात्रा रूपा धीवर अपनी बड़ी बहन के साथ घर से कुछ दूरी पर मेडिकल दुकान गई थी, वापिसी के समय तीन युवक बाईक से आए और उसमें से एक ने छात्रा से बात की, उसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक बाइक से फरार हो गए। मृतका के पिता सुरेन्द्र धीवर गांव के पंच हैं। ग्रामीण इसे एकतरफा प्रेम का मामला बता रहे हैं।क्राईम ब्रांच की संजय राजपूत ने बताया कि दोपहर साढ़े बारह से एक बजे के बीच बेलसोंडा गांव में एक युवक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर आए, और छात्रा को गोली मार दी। इसके बाद आरोपी युवक ने कोतवाली थाने में समर्पण कर दिया, वहीं उसके दोस्त फरार है। सीसीटीवी फूटेज से जांच की जा रही है।

cg