बड़ी ख़बर

98 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की मिली चाभी‘‘

रीवा । सुन्दर नगर इंजीनियरिंग कालेज के पीछे नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में से 98 आवासों का पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने लोकार्पण किया इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री मृणाल मीना साथ रहें। एवं निगम के अधीक्षण यंत्री श्री शैलेन्द्र शुक्ल ने उक्त कार्य का तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तथा मंच संचालन का कार्य निगम के कार्यपालन यंत्री श्री एपी शुक्ला ने किया। लोकार्पण के दौरान ही लाभार्थियों को चाभी सौपा गया चाभी पाकर लाभार्थियों के खुशी का ठिकाना न रहा, जो वर्षो से आवास विहीन थे आज अपने घर का मालिक बनकर अत्यंत खुश नजर आ रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आज जिन मकानों का लोकार्पण हुआ उसके लिये लोगों ने वर्षो से 20 हजार रू. जमा किये थे, इसलिये चिन्ता थी कि उन लोगो को जल्द से जल्द मकान मिल जाये। अब तक 790 हितग्रहियों को माकान दिये जा चुके है, 946 लोगों को बनाकर देने है सुरक्षा की दृष्टि से बाउड्रीबाल बनाने और मीठे पानी की सप्लाई की सुविधा दी जायेगी। सुन्दर नगर के घरों में वारिश का पानी न भरे इसके लिये कवर्ड नाला बनाया जायेगा। साथ शहर में 10 करोड़ रू. की लागत से नाले बनाये जायेगे जिससे कही भी बारिश का पानी नही जमा होगा। इसके अलावा क्रांकीट रोड़ बनाकर सुन्दर नगर को और सुन्दर बनाया जावेगा। इस अवसर पर प्रभारी पूर्व महापौर श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व पार्षद श्री सतीष सिंह, गौ संर्वधन बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेश पाण्डेय, श्री शिवम द्विवेदी, पीएम आवास के सहायक नोडल अधिकारी श्री एसएल दहायत, सहायक यंत्री श्री संतोष पाण्डेय, ठेकेदार श्री अतुल उपाध्याय मौजूद रहे।

cg