सतनाा इन्टरनेशनल लायंस क्लब का चौथा वार्षिक 2021 डिस्ट्रिक्ट कान्फ्रेंस मंथन बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी द्वारा लायन हेमन्त कुमार डेनियल लायंस क्लब सतना को “”आउट स्टेन्डिगं क्लब सेक्रेटरी 2020-21 का अवार्ड”” दिया गया ।इसके लिए मैं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं सभी लायन साथियों का आभारी हूँ।
मुझे सतना में अवार्ड पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन सत्येन्द्र शर्मा, MJF लायन सुधीर जैन, रीजन चेयरमैन लायन गिरधारी लाल वाधवानी, जोन चेयरपर्सन-जोन 4 ला.अशोक दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष ला.विनोद जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष ला.मनोज वलेजा,सरक्षक ला.प्रो.आर के श्रीवास्तव के द्वारा मिला। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष ला.अखिलेश गुप्ता, राजेश केशरवानी, श्रीचन्द्र अग्रवाल,अशोक जायसवाल, विवेक टेकवानी, विनोद गेलानी, चितेश ठक्कर,राजेश अग्रवाल, राजकुमार श्रीमती गीता सिंह एवं श्रीमती रचना अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

