जबलपुर में प्रशासन की कड़ी कार्यवाही 280 करोड़ की भूमि में कब्जा कर लेना मायने रखता है, लेकिन आज प्रशासन ने वहां पर भी चला दिया बुलडोजर
जबलपुर जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से माढ़ोताल तालाब की भूमि पर किये गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के अनुसार तालाब मद की करीब 40 एकड़ इस भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही थी उन्होंने बताया कि आईएस बीटी से लगी इस भूमि की बाजार मूल्य 7 करोड रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से 280 करोड़ रुपए के लगभग है।
एसडीएम अधारताल श्री अरजरिया के अनुसार माढोताल तालाब की इलाहाबाद निवासी परुषोत्तम टंडन का फर्जी मुख्तयार नामा लेकर भू माफिया मकसूद एवं राजेश तिवारी द्वारा कई लोगों को तालाब की इस भूमि की प्लाटिंग कर रात भेजें जाने की शिकायतें भी प्राप्त हुई थी उन्होंने बताया कि शिकायतों की जांच के बाद इन दोनों के विरुद्ध हाल ही में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी श्री अरजरिया ने बताया कि कार्यवाही के दौरान तालाब की भूमि पर बने बरात घर को भी भ्रष्ट करने की कार्यवाही की जाएगीी।