बड़ी ख़बर

💥 *बुनियादी सुविधाओं पर व्याप्त समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन आज से।।* *मांग पूरी न होने तक बीएमओ कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहेंगे, आप जिला संगठन सचिव राजाराम यादव।

 

*सतना बरौंधा-* मझगवां विकासखण्ड अन्त‍र्गत व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर कई बार आवेदन दिया गया, जिस पर आज दिनांक तक कोई सन्तो‍ष जनक कार्यवाही नही हुई जिस कारण आम आदमी पार्टी जिला संगठन सचिव राजाराम यादव मजबूर होकर निम्नलिखित मांगों को लेकर धरने में बैठने जा रहे हैं।
1. मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्त स्टाफ नियमित रूप से सेवा दे ।
2. मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन सहित सभी उपलब्ध जांचें समय पर की जाएं।
3. बरौंधा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित मझगवां विकासखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में समस्त स्टाफ नियमित रूप से अपनी सेवा दे।
4. मझगवां विकासखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे मरीजों के पीने का पानी सहित बिस्तर में चादर, मीनू अनुसार खाना आदि की व्यवस्था की जाए ।
5. समस्त हल्का पटवारी अपने हल्के में सरकार की घोषणा अनुसार सोमवार व गुरुवार नियमित रूप से सेवा दें।
6. मझगवां विकासखंड अंतर्गत बिगड़े पड़े हैंडपंप एवं जहां पर हैंडपंप चालू होने में कठिनाई है वहां पर पानी की व्यवस्था टैंकर या और किसी माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए ।
7. मझगवां विकासखंड अंतर्गत जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाएं और सरकार की घोषणा अनुसार 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए साथ ही माफ किए हुए बिजली बिल माइनस करके उपभोक्ताओं को बिल भेजा जाए।

cg