रिटायर्ड अफसर को शादी का शौक पड़ा महंगा….होने वाली बीबी ने भाई और माँ के संग मिलकर लूट लिये 9 लाख रूपये
मेैट्रोमॉनियल कॉलम बना बर्बादी का कॉलम,दुल्हन बनी लुटेरी दुल्हन – लुट डाले लाखों रुपये
बिलासपुर । रिटायरमेंट के बाद शादी का शौक अफसर को महंगा पड़ गया। होने वाली कथित बीबी और साले ने एक आंटी की मदद से बुजुर्ग से लाखों रुपये ठग लिये। अब बुजुर्ग पूर्व अफसर ने इस मामले में बिलासपुर के सरकंडा थाने में FIR दर्ज करायी है। NPCC में डिप्टी मैनेजर पद से रिटायर हुए नरेंद्र कुमार सूद ने पिछले करीब एक साल से 9 लाख रुपये अपने होने वाली पत्नी और उसके परिवार के लोगों को दिया था, लेकिन नाम तो शादी हुई और ना ही जिस प्रापर्टी के नाम से पैसे की वसूली की जा रही थी, वो मिल पाया। पुलिस ने FIR दर्ज कर अब महिला और उसके परिवार की तलाश शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक नरेंद्र कुमार सूद बिलासपुर के गीतांजली सिटी फेस-2 में रहते हैं। उनकी पत्नी मुक्ता सूद की 2015 में मौत हो गयी थी। रिटायरमेंट के बाद नरेंद्र कुमार ने शादी का प्लान बनाया और फिर अखबार के मेैट्रोमॉनियल कॉलम के जरिये “वधु चाहिये” का विज्ञापन दिया। 15 मार्च 2020 को विज्ञापन छपने की रात नरेंद्र सूद के मोबाइल पर अन्नू सिंह नाम की महिला का फोन आया, जिसने उनसे शादी की इच्छा जतायी। खुद को भोपाल का रहने वाला बताने वाली अन्नू ने खुद को अनाथ बताते हुए इस दौरान अपने एक भाई और एक आंटी का भी परिचय दिया। और उसके बाद ही एक के बाद एक बहाने से ठगी का सिलसिला शुरू हो गया।